Maharajganj: बाइक चोरों के जबरदस्त आतंक से जनता त्रस्त, पुलिस लाचार, साप्ताहिक बाजार में वारदात जारी

महराजगंज के कोल्हुई कस्बे के साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी की घटनाएं लगातार आ रही हैं। इसी कड़ी में कस्बे के साप्ताहिक बाजार शुक्रवार में बीते कल चोरों ने एक बार फिर से एक बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

Updated : 19 December 2020, 4:48 PM IST
google-preferred

कोल्हुई(महरजगंज): कोल्हुई कस्बा बाइक चोरों के आतंक से त्रस्त है। कस्बे के व्यापारी से लेकर आम जनता बाइक चोरों के आतंक से भयभीत हो चुकी है। पिछले कुछ महीने से कस्बे के साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी की घटना लगातार हो रही है।

इसी कड़ी में कस्बे के साप्ताहिक बाजार शुक्रवार में बीते कल चोरों ने एक बार फिर से एक बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बीते कल यानि शुक्रवार को साप्ताहिक बाज़ार से बाइक चोरों ने ग्रामसभा बाधां निवासी संतू चौरसिया की बाइक को चुरा लिया।

संतू चौरसिया अपनी बाइक से कोल्हुई बाज़ार करने आए थे। बाइक खड़ी करके वे बाजार करने चले गये। जब वो वापस आये तो उनका बाइक वहां से गायब था। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो कोल्हुई थाने पर तहरीर देकर करवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि इसकी जांच पड़ताल की जायेगी। 

बता दे कि विगत महीनों से कस्बे के साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी लगातार हो रही है। कोल्हुई पुलिस पिछले एक दो हफ्ते सजग दिखी, जिससे बाइक चोरी पर थोड़ा लगाम लगा था। लेकिन फिर शुक्रवार को बाइक चोरों ने बाइक उड़ाकर ये साबित कर दिया कि वो कोल्हुई पुलिस से डरने वाले नहीं है।

कोल्हुई कस्बे में लगातार बाइक चोरी की घटना से लग रहा है कि कस्बे में बाइक चोरों का कोई बड़ा गैंग सक्रिय है। जो लगातर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। फिलहाल बाइक चोरी की घटना में कोल्हुई पुलिस के हाथ हर बार की तरह खाली है। इस मामले में कोल्हुई थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

Published : 
  • 19 December 2020, 4:48 PM IST

Advertisement
Advertisement