महराजगंज: फरेंदा में सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में सचिव निलंबित, प्रधान को नोटिस, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के फरेंदा ब्लॉक में सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में सचिव को निलंबित कर दिया वहीं ग्राम प्रधान को नोटिस भेजा गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: जनपद के फरेंदा ब्लॉक के छितही ग्राम के सचिव व प्रधान की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गांव के एक व्यक्ति ने सचिव व प्रधान के खिलाफ सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए कार्य कराए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। इस मामले में सचिव को निलंबित कर दिया गया है जबकि प्रधान को नोटिस जारी किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने डीपीआरओ से जांच कराई। जांच के दौरान यह पाया गया कि धन के दुरुपयोग के साथ लोक निर्माण विभाग के जेई, ग्राम प्रधान, सचिव की भूमिका में गडबड़ी पाई गई। इस मामले में जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए सचिव को निलंबित करने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Maharajganj: हाथ-पैर बांधकर लाश को लगाया ठिकाना, बंद बोरे में इस तरह मिला शव
यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान सुन्दरी को भी नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। सचिव व ग्राम प्रधान के अलावा लोक निर्माण विभाग के जेई सुग्रीव प्रसाद और अन्य दोषियों पर भी विभागीय कार्यवाही होने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी ने खुद को जलाकर की आत्महत्या, दहशत में लोग
स्थानीय लोगों का ऐसा कहना है कि भ्रष्टाचार छुपाने के लिए रात-दिन एक करके मौके पर काम कराया जा रहा है, जिससे जल्द से जल्द कार्य को पूरा किया जा सके।