महराजगंज: अड्डा बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्यकर्मी नदारद, मरीजों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना, देखिये वीडियो

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के अड्डा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर में ही स्टाफ नदारद हो गया। इससे दूर से आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। अड्डा बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को दोपहर के 1 बजे से ही स्वास्थ्यकर्मी नदारद हो गए।

स्वास्थ्य केंद्र के ऑफिस पर दिन में ही ताला लटका नजर आया। अस्पताल के फार्मासिस्ट समेत सभी स्टाफ के लोग अनुपस्थित रहे। ऐसे में दूर-दूर से इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में लोगों ने सही समय पर इलाज न मिलने की शिकायत की है। वहीं अस्पताल में आए मरीजों का यह भी कहना है कि एक घंटा इंतजार करने के बाद भी कोई स्वास्थ्यकर्मी उनको देखने के लिए नहीं आया।

वहीं एक महिला का कहना है कि उसके परिवार की एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। ऐसे में अगर सही समय पर डॉक्टर मौजूद नहीं होंगे और किसी तरह की कोई अनहोनी हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।










संबंधित समाचार