महराजगंज: फर्जी अस्पतालों व स्वास्थ्य सेंटरों का भंडाफोड़, जांच के दौरान नोडल अधिकारी ने सील किया एक अस्पताल, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में कुछ इलाकों में धड़ल्ले से फर्जी अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी सेंटरों पर लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: जिले के नौतनवा तहसील के अंतर्गत कई जगहों पर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले कई फर्जी अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी सेंटर्स चल रहे हैं। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नोडल अधिकारी ने टीम बनाकर एक अस्पताल को सील कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ की पड़ताल के बाद पता चला कि सिर्फ नौतनवा ही नहीं बल्कि जिले के लक्ष्मीपुर, समरधीरा, अड्डा बाजार, पैसिया, मोहनापुर व अन्य छोटे-छोटे जगहों पर भी बंद कमरों में धड़ल्ले से अवैध अस्पताल व सेंटर्स चल रहे हैं, जहां मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: 20 लाख की नेपाली करेंसी के साथ तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: महराजगंज: फर्जी अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, कई 'दुकाने' मिली बंद
मामले की गंभीरता को समझते हुए चीफ मेडिकल ऑफिसर ने टीम गठित कर कार्यवाही करने का आदेश दिया। नोडल नोडल अधिकारी विपिन बिहारी शुक्ला और उनकी टीम ने बुधवार को समरधीरा में कई अस्पतालों में छापेमारी करते हुए शिवम चिकित्सालय को सील किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जेठ द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न से परेशान बहू ने की शिकायत, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई..
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में सीएमओ नीना वर्मा ने बताया कि यह बहुत गंभीर मामला है। इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।