Uttar Pradesh: आईएएस की नौकरी छोड़ी, यूपी से सियासी पारी करेंगे शुरू, सरकार ने मंजूर किया इस अफसर का इस्तीफा

उत्तर प्रदेश कैडर के एक आईएएस अधिकारी के इस्तीफे को सरकार ने मंजूर कर दिया है। इस अफसर के अब राजनीतिक पारी शुरू करने की अटकलें जोरों पर है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 February 2024, 3:19 PM IST
google-preferred

लखनऊ: केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद यूपी कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी (IAS officer) अभिषेक सिंह (Abhishek Singh)का इस्तीफा राज्य सरकार ने मंजूर कर लिया है। अभिषेक ने अक्टूबर 2023 में इस्तीफा दिया था और VRS के लिए किया था आवेदन किया था। मंजूरी के बाद उनका इस्तीफा आज यानी गुरूवार से प्रभावी माना जायेगा।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आईएएस की नौकरी छोड़ने के बाद अभिषेक सिंह के राजनीतिक (Political) में जाने की अटकलें जोर पकड़ रही है। कहा जा रहा है कि वे लोक सभा चुनाव में अपनी सियासी पारी का आगाज कर सकते हैं और जौनपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने IAS अभिषेक सिंह को किया निलंबित, जानिये क्यों गिरी गाज 

अभिषेक सिंह यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता कृपाशंकर सिंह उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसर रह चुके हैं। अभिषेक इन दिनों जौनपुर में अपनी सक्रियता बनाये हुए है, जहां वे जगह-जगह जाकर क्षेत्र में लोगों से मिल रहे हैं।

अभिषेक ने हाल ही में जौनपुर से अयोध्या के राम मंदिर के लिए निशुल्क बस सेवा की भी शुरुआत की है। जौनपुर में उनकी सक्रियता को लेकर अभिषेक के वहां से चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर है। 

यह भी पढ़ें: यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, कई सीनियर IAS अफसरों के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट 

अभिषेक सिंह को वर्ष 2015 में तीन साल के लिए दिल्ली में प्रतिनियुक्ति दी गई थी। वर्ष 2018 में प्रतिनियुक्ति की अवधि दो वर्ष के लिए बढ़ाई गई, लेकिन उस दौरान वह मेडिकल लीव पर चले गए। इसलिए सरकार ने उन्हें 19 मार्च 2020 को मूल संवर्ग यूपी वापस भेज दिया। इसके बाद उन्होंने यूपी में लंबे समय तक ज्वाइनिंग नहीं दी। 

इससे पहले 10 अक्टूबर 2022 को नियुक्ति विभाग ने उनको नोटिस जारी कर उनका पक्ष मांगा तो इतनी लंबी अवधि तक अनुपस्थित रहने का कोई उत्तर भी नहीं दिया। हालांकि, 30 जून 2022 को उन्होंने यूपी में ज्वाइनिंग दी। बाद में उनका निलंबन के भी हुआ और उनको राजस्व परिषद से संबंद्ध किया गया। अब उनका इस्तीफा मंजूर हो गया है।