उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में दरोगा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

शाहजहांपुर जिले में एक उपनिरीक्षक ने अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 November 2023, 12:49 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: उपनिरीक्षक ने अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि थाना परौर में तैनात उपनिरीक्षक वरुण कुमार (35) ने बृहस्पतिवार की रात थाना परिसर में बने अपने सरकारी आवास में पंखे से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि आज सुबह जब वह ड्यूटी पर नहीं आए तब सहकर्मियों ने आवास पर जाकर देखा तो घटना का पता चला।

उन्होंने बताया कि अविवाहित वरुण शामली के रहने वाले थे और वह मृतक आश्रित कोटे में 2021 में पुलिस सेवा में आये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी ने बताया कि आत्महत्या की वजह पता नहीं चली है। उनके अनुसार, वरुण के चाचा ने पूछताछ में कहा कि वरुण का किसी से कोई विवाद नहीं था।

मीणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Published : 
  • 24 November 2023, 12:49 PM IST