Uttar Pradesh: बस्ती में अवैध बालू खनन कारोबार जोरों पर, हजारों बीघा कृषि योग्य जमीन पर मंडराया संकट

डीएन ब्यूरो

यूपी के बस्ती में विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने सोमवार को डीएम से बालू खनन रोकने की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अवैध बालू खनन कारोबार जोरों पर
अवैध बालू खनन कारोबार जोरों पर


बस्ती: समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष और बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवैध बालू खनन पर रोक लगाने और परमिट निरस्त करने की मांग की है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डीएम को लिखे पत्र में सपा विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा है कि बस्ती सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम माझा कला में 6 माह के लिये बालू खनन के लिये परमिट किया गया है। अवैध स्थानों पर बालू का खनन कराये जाने से माझा कला, गंगापुर, मईपुर (तीनों पुरवा) का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा। 

उन्होंने कहा कि खनन अधिकारी द्वारा प्रशासन को गुमराह कर बालू खनन का परमिट दिया गया है। यदि तत्काल प्रभाव से अवैध बालू खनन न रोका गया तो माझा कला, फूलपुर, रामनगर, अइलिया, भगवंतपुर, गंगापुर, मईपुर, महुआपार आदि राजस्व गांवों के कई हजार बीघा कृषि योग्य जमीन सरयू नदी मे समा जायेगी। पिछली बार बाढ में कट रहे गांव मईपुर को बचाने के लिये बाढ खण्ड द्वारा जो ठोकर लगवाया गया है उसका अस्तित्व भी खतरे में पड जायेगा।

विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने मांग की है कि सिंचाई विभाग बाढ खण्ड से जांच कराकर खनन परमिट को निरस्त कर बालू खनन को रोके। यदि खनन न रोका गया तो गांवों की जमीन और जान माल की रक्षा के लिये वे धरना, प्रदर्शन, आन्दोलन को बाध्य होंगे।










संबंधित समाचार