Uttar Pradesh: Sonbhadra में दो वाहन की भीषण टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल

यूपी के सोनभद्र में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 February 2025, 1:27 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र में रविवार रात भयानक सड़क हादसा हो गया। बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा-बीजपुर मार्ग पर बिजली सब स्टेशन के पास एक बल्कर और पीकअप में जोरदार टक्कर हो गईं जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर भिजवा दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिकअप पर सवार मृतक की पहचान रामबाबू (25) पुत्र कृष्णा निवासी राजमिलान टोला मैनहवां थाना बीजपुर के रूप में हुई है। वहीं घायलों हुए पांच लोगों की पहचान अंजनी कुमार पुत्र राम प्रताप, श्याम लाल पुत्र शंखलाल, अमरधारी पुत्र करीमन, रामरतन पुत्र बाबूराम तथा बबलू पुत्र राम लल्लू निवासी राजमिलान थाना बीजपुर के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार रविवार रात बीजपुर से म्योरपुर की तरफ 22 चक्का बल्कर जा रही थी। वहीं म्योरपुर से बीजपुर की तरफ पिकअप आ रही थी। नधिरा बिजली सब स्टेशन के पास साइड से टक्कर हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दी। 

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को तत्काल ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर भिजवा दिया। 

प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि बिजली सब स्टेशन के पास दो वाहनों की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पांच घायल हुए हैं। सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर भिजवा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Published : 
  • 17 February 2025, 1:27 PM IST

Advertisement
Advertisement