Love Jihad: यूपी में लव जिहाद के खिलाफ जल्द कानून बनायेगी सरकार, मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में जल्द ही लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने जा रही है। इसके लिये कानून मंत्रालय को भी प्रस्ताव भेज दिया गया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 November 2020, 2:15 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में जल्द ही लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने जा रही है। इसके लिये गृह मंत्रालय द्वारा कानून मंत्रालय को अपना प्रस्ताव भेज दिया गया है। इस कानून में लव जिहाद के खिलाफ कड़े नियमों का प्रावधान किया गया है।

यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने सरकार द्वारा लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाये जाने के सरकार के फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस तरह के मुद्दे राज्य के सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित कर रहे थे, जिन्हें गंभीरता से लेने की आवश्यकता थी। इसे लेकर सरकार द्वारा जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। इसके लिये मसौदा तैयार किया गया है और जल्द ही इसे सार्वजनिक डोमेन पर रखा जाएगा।

पाठक ने कहा कि जो लोग इस तरह के काम कर रहे हैं, उन्हें नाम बदलकर शादी करने और सामाजिक समरसता को बिगाड़ने की इजाजत नहीं होगी। यूपी सरकार ने पहले ही इसे कानून के रूप में लेने की योजना बनाई थी और प्रक्रिया शुरू हो गई है। 
 
योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि यूपी में मिशन की तरह लड़कियों को बहलाकर धर्म परिवर्तन कराये जाने का काम अब नहीं चल सकेगी। ये उन जिहादियों को कड़ा संदेश है, जो इसकी आड़ में धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। ऐसे लोगों को जेल में डालने की पूरी तैयारी है।

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि प्रदेश सरकार इस बाबत सख्त प्रावधानों वाला कानून लाएगी और फिर ऐसी हरकत करने वालों का राम नाम सत्य ही होगा। सीएम योगी ने कहा कि गत दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में साफ कहा है कि महज शादी करने के लिए किया गया धर्म परिवर्तन अवैध होगा। यूपी सरकार अब इसके खिलाफ सख्त कानून बनाने जा रही है।