उत्तर प्रदेश: जमीनी विवाद में पूर्व सैनिक ने भाई की हत्या की

बागपत के एक गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में एक पूर्व सैनिक ने अपने छोटे भाई की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी और शव को शौचालय में छिपाकर फरार हो गया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2023, 7:42 AM IST
google-preferred

बागपत: गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में एक पूर्व सैनिक ने अपने छोटे भाई की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी और शव को शौचालय में छिपाकर फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

थाना बड़ौत के प्रभारी निरीक्षक जनक सिंह ने बताया कि यह घटना जौनमाना गांव में हुई। उन्होंने बताया कि अशोक (45) अविवाहित था और वह अपने बड़े भाई रवींद्र (52) के पास रहता था। रवींद्र सेना से सेवानिवृत्त हो चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। इसी को लेकर मंगलवार को रवींद्र ने फावड़े से हमला कर अशोक की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को शौचालय में छिपाकर फरार हो गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के चाचा नरेंद्र ने रवींद्र को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया।