Uttar Pradesh: बलिया में पिकअप से पांच गाय बरामद, ड्राइवर फरार

यूपी के बलिया में पुलिस ने मंगलवार को 5 पशुओं को पिकअप में ले जाते बरामद किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 August 2024, 6:01 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चितबड़ागांव पुलिस (Chitbargaon police) ने मंगलवार की देर रात ग्राम पंचायत बसुदेवा के नरही-कारो मार्ग पर एक पिकअप (Pickup) से वध  (Slaughter) के लिए बिहार ले जा रहे पांच गाय (Cow) को बरामद किया।  वाहन चालक (Driver) अंधेरा का फायदा उठाकर  भागने में सफल रहा। पुलिस ने संबंधी धाराओं में मुकदमा (Case) दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बलिया (Ballia) नरही-कारो मार्ग पर ग्राम पंचायत बसुदेवा (Gram Panchayat Basudeva on Narhi-Karo road) के पास का है।

पिकअप में ले जाते गाय बरामद

पिकअप में निर्ममता पूर्वक लदी थी गाय 
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर (Informer) की सूचना पर नरही-कारो मार्ग पर ग्राम पंचायत बसुदेवा के पास एक पिकअप को आते दिखाई दी।  पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें पांच गाय ठूस- ठूस कर भरी थी। तस्कर गौवंश को क्रुरतापूर्वक लादकर वध के लिए बिहार जा रहे थे। 

मवेशियों के चेकअप के बाद गोशाला भेजा
पुलिस ने  पांच गाय को बरामद कर  वाहन सहित थाने लायी और अभियुक्तों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने गायों का मेडिकल चेकअप के बाद सोहाव स्थित गोशाला भेज दिया। 

पुलिस का बयान 
पुलिस गो फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को तस्करों के बारे में खुलाशा किया जाएगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी, उप निरीक्षक अरविंद सिंह,उप निरीक्षक मंयक कुमार, कांस्टेबल बब्लू रैना, कांस्टेबल अविनाश चौधरी, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार मौजूद रहे।

स्टोरी अपडेट हो रही है...

Published : 
  • 28 August 2024, 6:01 PM IST