Uttar Pradesh: लखनऊ के एक पार्क में युवक- युवतियों के बीच जमकर मारपीट

यूपी के लखनऊ स्थित एक पार्क में शनिवार शाम को युवक- युवतियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2024, 3:44 PM IST
google-preferred

लखनऊ: गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित एक पार्क में शनिवार शाम तीन युवतियों ने बेंच पर बैठे एक युवक की जमकर धुनाई कर दी। जिस पर युवक ने भी युवतियों से हाथापाई की। युवक- युवतियों की पिटाई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित 1090 चौराहा के पास बने पार्क का है। 

जानकारी के अनुसार एक विडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें तीन युवतियां पार्क में बैठे एक युवक पर डंडे से हमला करती नजर आ रही हैं। 

गोमती नगर पुलिस ने वीडियो की जांच कर बताया कि दरअसल यह पूरा मामला घरेलू विवाद का है। वीडियो में दिख रहा युवक युवती का पति है। युवती युवक के पास पहुंचती है और उसका कॉलर पकड़ लेती है जिस पर युवक उसे थप्पड़ जड़ देता है जिसके बाद वहां मौजूद युवती की दो अन्य सहेलियां भी आकर उसे पीटने लगती हैं।

युवक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति उस पर शक करता है और आए दिन उसे परेशान करता रहता है। जब वह अपने दोस्तों के साथ पार्क में बैठी थी तब वह उसका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गया और इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। जिसका विरोध सहेलियों ने किया और चारों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

पार्क में मौजूद लोगों ने युवती को रोकने की कोशिश किया लेकिन युवतियां नहीं रुकी। 

पुलिस ने बताया कि युवती और युवक द्वारा किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं  कराई गई है। युवती अपने पति के साथ भी नहीं जाना चाह रही थी जिसके बाद उसके भाई को बुलाया गया और युवती को घर भेज दिया गया।

Published :