Uttar Pradesh: बरेली में फर्जी CMO गिरफ्तार, मामले में हुआ बड़ा खुलासा

डीएन ब्यूरो

यूपी के बरेली में पुलिस ने मंगलवार को एक फर्जी सीएमओ बनकर ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


बरेली: यूपी के बरेली (Bareilly) में पुलिस (Police) ने एक फर्जी सीएमओ (Fake CMO) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। उसने दो साल पहले एक झोलाछाप डॉक्टर (Fake doctor) संग मिलकर पीड़ित परिवार (Victim Family) से दो लाख की ठगी (Fraud) की थी। मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा (Case) दर्ज किया गया है। दो लोग अभी फरार हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला थाना इज्जत नगर के मुंशी नगर का है।

झोलाछाप डॉक्टर संग फर्जी सीएमओ  ने बनाया ठगी का प्लान
जानकारी के अनुसार नवंबर 2023 को थाना इज्जत नगर के मुंशी नगर में रहने वाले वादी राजेंद्र सक्सेना के बेटे मंयक का बीमारी से मौत हो गयी थी। परिवार ने पहले इलाज के लिए पास में ही एक क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर सोमपाल को बुलाया था। सोमपाल मंयक को इंजेक्शन देकर चला गया, लेकिन इसके कुछ समय बाद बीमार मंयक की मौत हो गई।

मंयक की मौत के बाद सोमपाल ने एक फर्जी सीएमओ  के साथ ठगी का पूरा प्लान बनाया। उन्होंने मृतक के परिवारवालों पर आरोप लगाया कि उन्होंने खुद ही बेटे को गलत इंजेक्शन देकर मार दिया है। क्योंकि, वे उसकी बीमारी से तंग थे। 

यह भी पढ़ें | बरेली: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार

मामले में जांच करती पुलिस

ठगों ने कहा कि इसकी शिकायत हो गई है और अब पुलिस/स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आएंगे और पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लेंगे। यदि मामले को निपटाना चाहते हो तो 2 लाख, 20 हजार रुपये दे दो। ये सुनकर परिवार के लोग डर गए और ठगों के झांसे में आकर उन्होंने तुरंत ही डॉक्टर को रुपये दे दिए। 

लेकिन लालच में आकर एक साल बाद फिर से फर्जी सीएमओ ने पीड़ित वादी राजेंद्र सक्सेना को क्षेत्राधिकारी बनकर फोन कर दिया। उसने राजेंद्र से पुलिस थाने आने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि आरोपी डॉक्टर सोमपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, अब आपको भी गिरफ्तार किया जाएगा, पूरा परिवार जेल में जाएगा।

पुलिस ने किया मामले का खुलाशा
पीड़ित परिवार के लोगों ने बरेली पहुंचकर स्थानीय पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हुए हैं। ऐसा कोई मामला बरेली पुलिस के संज्ञान में नहीं है। शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों ने टीम बनाकर फर्जी सीएमओ को गिरफ्तार कर लिया और इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। वहीं, डॉक्टर दूसरे मामले में पहले से ही जेल में बंद है। 

आरोपी डॉक्टर जेल में है बंद 
बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरोपी डॉक्टर सोमपाल बुलंदशहर की जेल में बंद है। क्योंकि, इससे पहले भी वह दूसरे जिले में ठगी कर चुका था। जिसके चलते बुलंदशहर की पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: चंदौली में लाखों रुपए के आभूषण के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

फर्जी सीएमओ की पत्नी फरार 
पीड़ित परिवार ने बताया कि इस पूरे मामले में उनसे ठगी करने के लिए फर्जी सीएमओ बनकर एक व्यक्ति आया था और उसके साथ उसकी पत्नी भी थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि वह पत्नी के साथ ही ठगी का काम करता था, जिससे कि पीड़ित परिवार को डराया धमकाया जा सके। मामले में पुलिस की एसओजी टीम ने आरोपी फर्जी सीएमओ को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई है। 

सिम बेचने वाला अरेस्ट
पुलिस ने बताया कि जिस फोन नंबर से पार्टी को फोन किया गया था वह एक फर्जी सिम था। यह सिम किसी दूसरे के व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड था। दुकानदार द्वारा फर्जी सीएमओ अधिकारी को इसे बेचा गया था। ऐसे में दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।










संबंधित समाचार