Uttar Pradesh: यूपी में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन में राहत मिलने के आसार, सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए जल्द ही यूपी के लोगों को वीकेंड कर्फ्यू में राहत मिलने वाली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अफसरों को इसे लेकर निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 August 2021, 2:51 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्द ही वीकेंड कर्फ्यू में राहत मिलने के आसार हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इस संबंध में गृह विभाग विस्तृत गाइडलाइन जारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट दिए जाने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया जाए।

मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को टीम-9 के साथ प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। आज जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। सरकार भी चाहती है कि आमजन को हर तरह से राहत मिले, लेकिन स्वास्थ्य की चिंता भी करनी ही होगी। 

जानकारी के मुताबिक  उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में दो लाख से अधिक की गई टेस्टिंग में सिर्फ 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को बताया गया है कि बीते 24 घंटों में 02 लाख 10 हजार कोविड सैम्पल की जांच की गई जिसमें 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई। अब तक 06 करोड़ 78 लाख से अधिक कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है, जो सर्वाधिक है। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 फीसदी वहीं पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही।

Published : 
  • 11 August 2021, 2:51 PM IST

Advertisement
Advertisement