Uttar Pradesh: बरेली में सामूहिक हत्याकांड के आठ को फांसी की सजा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की एक अदालत ने दस साल पहले लूट और हत्या के आठ आरोपियों को दोष सिद्ध होने के बाद गुरुवार को फांसी की सजा सुनायी है जबकि लूट का माल खरीदने वाले सर्राफ को आजीवन कारावास का दंड भोगना होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सामूहिक हत्याकांड के आठ को फांसी की सजा
सामूहिक हत्याकांड के आठ को फांसी की सजा


बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की एक अदालत ने दस साल पहले लूट और हत्या के आठ आरोपियों को दोष सिद्ध होने के बाद गुरुवार को फांसी की सजा सुनायी है जबकि लूट का माल खरीदने वाले सर्राफ को आजीवन कारावास का दंड भोगना होगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सुरेश शर्मा नगर कालोनी में 10 साल पहले आयकर इंस्पेक्टर रविकांत मिश्रा के घर में घुस कर डकैतों ने उनकी मां, भाई और भाभी की हत्या के दी थी।

यह भी पढ़ें | TikTok के चक्कर में युवक ने अलमारी से निकाली बंदुक, फिर देखते ही देखते हो गया ऐसा...

यह भी पढ़ें: यूपी के मुख्य सूचना आयुक्त बनाये गये आरके विश्वकर्मा, कई सूचना आयुक्तों की भी नियुक्ति 

गुरुवार अपराहन स्पेशल जज फॉस्ट ट्रैक कोर्ट रवि कुमार दिवाकर ने छैमार हसीन गैंग के नौ लोगों को दोषी माना और दो महिलाओं समेत आठ लोगों को फांसी की सजा सुनवाई है। लूट का माल खरीदने वाले सर्राफ को आजीवन कारावास किया गया है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: बरेली में अनियंत्रित पिकअप ने दर्जनभर लोगों को रौंदा, आरोपी ड्राइवर की जमकर पिटाई, 3 की हालत गंभीर










संबंधित समाचार