Uttar Pradesh: कानपुर जा रही चलती ट्रेन के ड्राइवर को बीच रास्ते में पड़ा दिल का दौरा, रेल ड्राइवर अस्पताल में मृत घोषित

डीएन ब्यूरो

प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ट्रेन के ड्राइवर को बीच रास्ते में दिल का दौरा पड़ा गया। रेल ड्राइवर को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चलती ट्रेन के ड्राइवर को बीच रास्ते में आया हार्ट अकैट (फाइल फोटो)
चलती ट्रेन के ड्राइवर को बीच रास्ते में आया हार्ट अकैट (फाइल फोटो)


अमेठी: कानपुर जा रही  प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ट्रेन के ड्राइवर को बीच रास्ते में दिल का दौरा पड़ा गया। कासीमपुर हॉल्ट के पास सहायक पायलट ने ड्राइवर की खराब स्थिति जानने पर ट्रेन को रोका और तत्काल एंबुलेंस बुलाकर रेल ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ट्रेन ड्राइव को मृत घोषित कर दिया।

गौरीगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि हरीशचंद्र शर्मा (46) कानपुर जाने वाली ट्रेन को चला रहे थे। कासीमपुर हॉल्ट के पास ट्रेन ड्राइवर को अचानक स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई।

हरीशचंद्र की तबीयत बिगड़ने पर ट्रेन के सहायक पायलट ने ट्रेन को रोका और एंबुलेंस को बुलाया। ड्राइवर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रेल डाइवर को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि दिल का दौरान पड़ने के कारण हरीशचंद्र शर्मा की मौत हुई।  

अन्य लोको पायलट के आने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना करा दिया गया। 

फुर्सतगंज थाना अध्यक्ष के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार