Uttar Pradesh: कर्ज में डूबे सुनार ने रची अपने ही अपहरण का की झूठी साजिश, मथुरा से हुआ गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

नोएडा में कर्ज में डूबे सुनार ने अपने अपहरण की झूठी साजिश रची और कई दिनों तक उसकी तलाश करने के बाद पुलिस ने उसे मंगलवार रात को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मथुरा से हुआ गिरफ्तार
मथुरा से हुआ गिरफ्तार


नोएडा: नोएडा में कर्ज में डूबे सुनार ने अपने अपहरण की झूठी साजिश रची और कई दिनों तक उसकी तलाश करने के बाद पुलिस ने उसे मंगलवार रात को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि ओमिक्रोन-3 थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाला मोहित वर्मा 30 जनवरी से अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। मोहित के चाचा ने 11 फरवरी को सूरजपुर थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।

यह भी पढ़ें: छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला शिक्षक गिरफ्तार, इलाज के दौरान नाबालिग ने तोड़ा दम 

डीसीपी ने बताया कि मोहित वर्मा करीब तीन लाख रुपये नगद, 42 ग्राम सोना तथा कपड़े एक बैग में रखकर अपनी कार से घर से निकला। वह ओमिक्रान-3 में पहुंचकर अपनी कार छोड़कर चला गया था, जिससे यह लगे कि उसका अपहरण हुआ है।

उन्होंने बताया कि वह बैग लेकर नोएडा से मुंबई चला गया और वहां एक होटल में ठहरा। उसने अपने अपहरण की झूठी सूचना पुलिस को दी और पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी। मुंबई से वह वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन के लिए निकला था।

यह भी पढ़ें: तमंचे के बल पर किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म; एक गिरफ्तार

पुलिस ने बीती रात उसे मथुरा से गिरफ्तार कर लिया। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 203 और 406 के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया है।

डीसीपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह अपने व्यापार में काफी घाटा खा चुका था और उस पर काफी कर्ज हो गया था। कर्जदार उससे पैसे मांग रहे थे इसलिए उसने अपहरण की झूठी कहानी रची।










संबंधित समाचार