Karnataka: छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला शिक्षक गिरफ्तार, इलाज के दौरान नाबालिग ने तोड़ा दम

डीएन ब्यूरो

दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथांगडी में एक निजी स्कूल के शिक्षक को एक छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आत्महत्या के लिए उकसाने वाला शिक्षक गिरफ्तार
आत्महत्या के लिए उकसाने वाला शिक्षक गिरफ्तार


मेंगलुरु: दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथांगडी में एक निजी स्कूल के शिक्षक को एक छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि धर्मस्थल के पीजाथडका की रहने वाली छात्रा ने सात फरवरी को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उसे गंभीर हालत में बेंगलुरु स्थित विक्टोरिया अस्पताल स्थानांतरित किया गया लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: विमान परिचारिका और उसके परिवार की हत्या के मामले में आरोपपत्र दाखिल

जांच में यह पता चलने पर कि छात्रा ने अपने चित्रकला शिक्षक के एक अपमानजनक संदेश के चलते आत्महत्या की कोशिश की थी। यह संदेश कथित तौर पर अध्यापक ने छात्रा के एक सहपाठी को भेजा था।

जांच के आधार पर पुलिस ने शिक्षक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: स्कूल ने कथित हिंदू विरोधी टिप्पणी के लिए शिक्षिका बर्खास्त

पुलिस ने कहा कि धर्मस्थल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।










संबंधित समाचार