Uttar Pradesh: चंदौली में नहर के पास युवक का शव बरामद

डीएन ब्यूरो

यूपी के चंदौली में गुरुवार को युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नहर से बरामद युवक की लाश
नहर से बरामद युवक की लाश


चंदौली: जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के बेलवानी समीप नहर (Canal) में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक (Youth) का शव (Dead Body) मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेज दिया है। घटना से पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना बलुआ थाना क्षेत्र (Balua police station) के हृदयपुर की है। मृतक की पहचान हृदयपुर निवासी पंकज कुमार 32 वर्ष के रुप में हुई है।

मृतक की फाइल फोटो

देर रात तक घर नहीं पहुंचा युवक
जानकारी के अनुसार मृतक पंकज कुमार बाइक मिस्त्री था, जिसकी चहनिया बाजार में दुकान थी। वह गुरुवार को काम करने के लिए दुकान पर गया था। जब देर रात तक घर नहीं आया तो परिजन ने फोन किया। लेकिन फोन नहीं लग रहा था। परेशान परिजनों ने थाना बलुआ पर युवक के गायब होने की तहरीर पुलिस को दी। 

नहर में शव बरामद

युवक की बाइक मिलने की सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की। गायब युवक की बेलवानी समीप नहर के पानी में शव उतराया हुआ था। गोताखोरों ने युवक के शव को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। 

मौक पर एकत्रित भीड़

हत्या का आरोप
मृतक युवक की बहन तारा देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे भाई की हत्या कर नहर में शव फेंका गया है। मृतक की माता हृदयपुर कम्पोजिट विद्यालय पर रसोइया है। मृतक के एक 6 वर्षीय पुत्री है। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है। मृतक के माता केवला देवी, पत्नी निर्जला देवी, छोटे भाई अंगद व शनि का रोकर बुरा हाल रहा है। 

पुलिस का बयान 
इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को युवक के गायब होने की तहरीर मिली थी और आज शुक्रवार को शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन की तहरीर के पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।










संबंधित समाचार