Uttar Pradesh: देवरिया में शिक्षक का शव बरामद, इलाके में सनसनी

यूपी के देवरिया में रविवार सुबह शिक्षक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 November 2024, 6:00 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद में रविवार सुबह रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शीतल माझा गांव के पास एक शिक्षक (Teacher) का शव बरामद हुआ। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला रुद्रपुर-असवनपार मार्ग पर स्थित शीतलमांझा गांव के समीप शराब भट्टी के पास का है। मृतक की शिनाख्त रामप्रसाद निषाद 55 पुत्र हरिहर निषाद के रूप में की गई।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  शिक्षक का शव शीतलमांझा गांव के समीप शराब भट्टी के पास मिला । 

 मृतक बच्चों को पढ़ाकर करता था जीविकोपार्जन 

जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक कोचिंग पढ़ाकर बच्चों का जीविकोपार्जन करता था। मृतक रामप्रसाद निषाद माहीगंज का रहने वाला था। उसके तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। 

पुलिस ने बताया कि शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/