Uttar Pradesh: बुलंदशहर में संदिग्ध परिस्थिति में उल्टा लटका मिला युवक का शव, शराब के खाली पव्वे भी बरामद

डीएन ब्यूरो

यूपी के बुलंदशहर में रविवार को एक युवक का शव जंगल में सरकारी नाली की कुंडी में लटका मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उल्टा लटका मिला युवक का शव
उल्टा लटका मिला युवक का शव


बुलंदशहर: जनपद के छतारी थाना क्षेत्र इलाके में पंडरावल-अतरौली मार्ग पर ईदगाह के पास एक युवक का शव बरामद हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक युवक नशे का आदि बताया जा रहा है। युवक के शव के पास से शराब के खाली पव्वे भी बरामद हुए हैं।

पुलिस अत्यधिक नशे के कारण युवक की मौत की आशंका जता रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रविवार सुबह ग्रामीणों ने पन्ड्रावल-अतरौली मार्ग पर जंगल में सरकारी नाली की कुंडी में युवक के शव को लटका देखा। युवक की पहचान मोनू 26 वर्ष पुत्र सुखराम निवासी गांव पन्ड्रावल के रूप में हुई। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करके साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने बताया कि  युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का पता चलेगा।
 










संबंधित समाचार