Uttar Pradesh: रायबरेली में फांसी के फंदे से लटका मिला युवती का शव, परिवार में मचा कोहराम

यूपी के रायबरेली जनपद में बुधवार को एक युवती का शव बरामद हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 June 2024, 12:38 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद में बुधवार को खीरों थाना क्षेत्र के बरोड़ी गांव में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में जुट गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना खीरों थाना क्षेत्र के बरोड़ी गांव की है। मृतक की पहचान 18 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार शिवानी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर बल्ली के सहारे दुप्पटे से लटका मिला। पुलिस युवती के खुदकुशी की आशंका जता रही है। दूसरी तरफ शव की स्थिति देखकर परिवारजन व ग्रामीण ने उसकी हत्या किए जाने की आंशका जताई है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।