Uttar Pradesh: बलिया में किन्नरों के साथ क्रूरता, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बलिया में दो किन्नरों के साथ हुई शर्मनाक अपराध सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में गुरुवार को एक दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। अपने साथियों के साथ नृत्य-गाने का कार्यक्रम करने के दौरान किन्नरों के एक गुट ने दूसरे किन्नरों की खूब मारपीट की और उनके बाल काटकर उनसे थूक चयवाया । आरोपी किन्नरों की करतूतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर किन्नरों ने पुलिस थाने में हंगामा किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला उभांव थाना क्षेत्र का है ।
जानकारी के अनुसार पीड़ित रूपा और नैना शादियों के कार्यक्रम में नाचने गाने के लिए आये थे। इस दौरान वे दोनों उभांव में किन्नरों के एक गुट के साथ मिलकर नाच रहे थे। किन्नरों के दूसरे गुट को उनकी उपस्थिति नागवार गुजरी।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के दौरे में बड़ी चूक, मृत कर्मचारी की लगायी ड्यूटी, नपे अधिकारी, पढ़िए पूरी खबर
उन्होंने बताया कि शहर में बधाई गाने के जाने के दौरान रास्ते में दबंगों ने पीड़ितों की गाड़ी रोकी और जबरन अपने साथ ले गए जहां दबंगों ने किन्नरों के बाल काटकर चप्पल पर उनसे थूक चटवाया।
उन्होंने बताया कि दबंग फोन पर शहर छोड़कर जाने और मारने की धमकी दे रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुआ जिसमें एक किन्नर को चप्पल चटाने के लिए बाध्य किया जा रहा है और दो किन्नरों के बाल काटे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Ballia: यूपी के बलिया में संत रविदास की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ लिये ये एक्शन
उन्होंने बताया कि यह मामला किन्नरों के दो समूह में क्षेत्राधिकार के विवाद को लेकर है। किन्नर को चप्पल चाटने के लिए मजबूर करने और दो किन्नरों के बाल काटे जाने का शर्मनाक वीडियो सामने आया है।
एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिल ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।