मिलिए किन्नर वकील पद्म लक्ष्मी से, जो बनना चाहती है गरीबों की आवाज
भौतिकी में स्नातक, बीमा एजेंट के रूप में काम, कानून की पढ़ाई और फिर वकील बनने तक के सफर में विषमताओं के बावजूद हार न मानने वाली केरल की पहली किन्नर वकील पद्म लक्ष्मी का कहना है कि उनका लक्ष्य गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित कर उनकी मदद करना है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर