

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में एक युवक को किन्नर बनना काफी महंगा पड़ गया। असली किन्नरों ने उसे सबक सिखा डाला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को किन्नर बनना काफी महंगा पड़ा। नकली किन्नर का पाला असली किन्नरों से पड़ गया और किन्नरों ने उसे सबक सिखा डाला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यहां नकली किन्नर बनकर एक युवक ठगी कर रहा था। इसी दौरान उस पर युवक पर असली किन्नरों की नजर पड़ गई। असली किन्नरों ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि जिसे वह कभी भूल नहीं सकेगा।
किन्नरों ने सरेआम चौराहे पर युवक के सर को मुंडवाया और घुमाया। इसके अलावा किन्नरों ने युवक के कपड़े उतारवाये और उसके गुप्तांग भी चेक किया, ताकि उसके किन्नर होने या नहीं होने का पता चल सके।
किन्नरों द्वारा युवक को पकड़कर चौराहे पर उसका सर मुंडवाने, प्राइवेट पार्ट चेक करने और शहर में घुमाने वीडियो भी सामने आया है।