यूपी में मुंह दिखाने लायक नहीं बची कांग्रेस, प्रदेश अध्‍यक्ष ने दिया इस्‍तीफा

डीएन ब्यूरो

उत्‍तर प्रदेश में एक सीट जीतने वाली कांग्रेस पार्टी में इस्‍तीफों का दौर शुरू हो गया है। अभी और कौन-कौन इस्‍तीफा देगा यह देखने वाली बात होगी। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने अपना इस्‍तीफा राहुल गांधी को सौंप दिया है।

राज बब्बर (फाइल फोटो)
राज बब्बर (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में धज्जियां उड़ चुकी कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष राज बब्‍बर ने अपना इस्‍तीफा सौंप दिया है। जिसकी जानकारी उन्‍होंने ट्व‍िटर पर दी है। यूपी में कांग्रेस केवल एक सीट रायबरेली जीत पाई है।

ट्वि‍टर पर अपने इस्‍तीफे की जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष राज बब्‍बर ने लिखा है कि यूपी में कांग्रेस के परिणाम बेहद ही निराशजनक रहे हैं। अपनी ज़िम्मेदारी को सफ़ल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए ख़ुद को दोषी पाता हूँ। नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा।

लोकसभा चुनाव 2019 में आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी से मैदान में उतरे राज बब्बर को अपने गृह जिले में ही हार झेलनी पड़ी। पार्टी ने पहले उनको मुरादाबाद से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़नी से मना कर दिया था। इसके बाद फतेहपुर सीकरी से मैदान में उतरे।










संबंधित समाचार