CM Yogi in Gorakhpur: सीएम योगी का 4 दिवसीय गोरखपुर दौरा आज से, कई लोगों को करेंगे सम्मानित, जानिये पूरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार से चार दिवसीय गोरखपुर दौरा शुरू हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2023, 12:57 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज यानी शुक्रवार से चार दिवसीय गोरखपुर दौरा शुरू हो रहा है। सीएम योगी आज दोपहर बाद वाराणसी से गोरखपुर पहुंचेंगे। शुक्रवार को यहां पहुंचने पर सीएम योगी गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे और 10 लोगों को गोरखपुर रत्न से भी सम्मानित करेंगे। इसके अलावा सीएम योगी यहां और भी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनके 16 जनवरी को लखनऊ वापस जाने की संभावना है। 

सीएम योगी शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचने पर सबसे पहले दोपहर 2.30 बजे महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित निषाद पार्टी की रैली में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे।

निषाद पार्टी की रैली में शामिल होने के बाद सीएम योगी वहां से अपराह्न करीब 3.30 बजे गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचेंगे। कला, संस्कृति, मेधा और रोजगार के मंच गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ब्रांड गोरखपुर को और मजबूत करेंगे।

सीएम योगी समापन समारोह में अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सीएम 10 लोगों को गोरखपुर रत्न से सम्मानित भी करेंगे। यह सम्मान खेल, पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान, उद्योग, कला व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को मिलेगा।

समापन समारोह के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर चले जाएंगे। वहां खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक कर सकते हैं। 14 व 15 जनवरी को मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे, जहां वे जनता से मिलेंगे। इस दौरान वे अन्य कार्यक्रमों में भी उपस्थित होंगे। 

इससे पहले शुक्रवार को सीएम योगी ने पीएम मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से काशी में विश्व की सबसे लंबी रिवर क्रूज 'गंगा विलास' यात्रा के शुभारंभ और 'टेंट सिटी' के उद्घाटन सहित अन्य विकासपरक परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की।