

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरूवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास 147 मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे।
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास 147 मेधावियों को एक-एक लाख रुपए और आईपैड देकर सम्मानित करेगी। जिन्होंने अपने-अपने बोर्डों में टॉप टेन रैंक हासिल की है।
यह भी पढ़ें:लखनऊ: सीएम योगी ने मेधावियों और उनके परिजनों को किया सम्मानित
यह भी पढ़ें: लखनऊ: मेट्रो के सिलसिले में सीएम योगी ने ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन से की मुलाकात
यह कार्यक्रम गुरुवार को लोकभवन में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम काफी खास होगा क्योकि इसमें अभिभावकों को भी सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि 9 जून को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम जारी होने के बाद सीएम ने 10वीं और 12वीं में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने की घोषणा की थी।
No related posts found.