उत्तर प्रदेश: मुख्‍यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं, अयोध्या में रामलला के दर्शन-पूजन किये

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को महापर्व दीपावली की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह पावन पर्व सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से भर दे। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुख्‍यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं
मुख्‍यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को महापर्व दीपावली की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह पावन पर्व सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से भर दे।

मुख्‍यमंत्री ने रविवार को अयोध्या में श्री हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्‍होंने श्रीरामजन्मभूमि पहुंचकर भगवान रामलला के भी दर्शन और पूजन किया और जनमानस के सुखी-स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्‍ट कर कहा, ‘‘असत्य पर सत्य, अत्याचार पर सदाचार, अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! प्रभु श्रीराम और माता जानकी की कृपा से यह पावन पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से भर दे। जय श्री राम।’’

उप्र के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्‍स’ पर कहा, ‘‘समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को आस्था, हर्षोल्लास व प्रकाश के महापर्व दीपोत्सव (दीपावली) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस पावन पर्व पर मां लक्ष्मी जी और श्री गणेश जी आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की वर्षा करें।’’

यह भी पढ़ें | सीएम योगी ने दिल्ली में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट संबंधी कार्यक्रम को किया संबोधित, निवेशकों के लिये किये ये बड़े ऐलान

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार भव्य दीपोत्सव पर अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दीपावली की सुबह प्रातः श्री हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामजन्मभूमि पहुंचकर भगवान रामलला के भी दर्शन पूजन किये और जनमानस के सुखी-स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने संतों से मुलाकात की और कहा कि 90 के दशक में यहां कर्फ्यू लगता था, मगर अब दुनिया अयोध्या की तरफ आकर्षित हो रही है।

गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ मणिराम दास जी की छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास के पास पहुंचे। यहां उन्होंने महंत श्री के स्वास्थ्य के बारे में जाना।

मुख्यमंत्री बड़ा भक्तमाल भी पहुंचे, जहां उन्होंने कौशल किशोर दास जी महाराज से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी पाए गए एसपी का सीएम योगी ने किया डिमोशन, बनाया दरोगा

मुख्यमंत्री ने कारसेवकपुरम में साधु-संतों के साथ बैठक की और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा की। साथ ही साधु संतों के साथ अल्पाहार किया और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्य व साधु संत मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री अयोध्या से गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।










संबंधित समाचार