Bureaucracy: पंचायत चुनाव से पहले UP में 15 IAS अफसरों के तबादले, बदले गये दो DM और चार मंडलों के कमिश्नर

उत्तर प्रदेश में शीघ्र होने जा रहे पंचायत चुनावों से पहले सरकार ने 15 आईएएस अफसरों के तबादला कर दिय है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2021, 10:03 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायच चुनावों से पहले राज्य में 15 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गये हैं। बागपत और जौनपुर जनपद के जिलाधिकारियों के साथ ही यूपी के चार मंडलों के मंडलायुक्तों को भी बदला गया है। 

सरकार द्वारा शनिवार रात किये गये तबादलों के मुताबिक राजकमल यादव को डीएम बागपत बनाया गया जबकि मनीष कुमार वर्मा को जिलाधिकारी जौनपुर बनाया गया है। 

वंदना वर्मा को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और प्रतीक्षारत आईएस शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिया गया है। डॉक्टर काजल को मिली विशेष सचिव बेसिक शिक्षा के पद पर तैनाती मिली है। श्रीमती शकुंतला गौतम जिलाधिकारी बागपत को निदेशक स्थानीय निकाय बनाया गया।

प्रीति शुक्ला आयुक्त विंध्याचल मंडल को स्थानांतरित कर सचिव खाद्य एवं रसद विभाग बनाया गया। योगेश्वर राम मिश्रा को विंध्याचल मंडल का मंडल आयुक्त बनाया गया। गौरव दयाल को कमिश्नर अलीगढ़  का चार्ज मिला। अमित कुमार गुप्ता मंडलायुक्त आगरा बनाए गए। संजय कुमार सचिव वित्त विभाग बनाए गए है।

विकास गोठवाल को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर भेजा गया है। अनिल कुमार तृतीय को जल निगम का प्रबंध निदेशक एवं सचिव नगर विकास के पद पर भेजा गया। दिनेश कुमार द्वितीय को जौनपुर डीएम से हटाकर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा का चार्ज मिला है।