Uttar Pradesh: महराजगंज पुलिस ने इस तरह किया बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, दर्जन भर मोटरसाइकिलों के साथ पांच कुख्यात गिरफ्तार

महराजगंज में लोगों की आंखों में धूल झोंकर शहर समेत जिले के अन्य स्थानों पर बाइक चोरी करने वाले आखिरकार पकड़ में आ गए। आज महराजगंज पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक लिफ्टर गैंग के 5 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इन आरोपी के पास से चोरी की कई बाइक भी बरामद हुई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 August 2021, 2:45 PM IST
google-preferred

महराजगंजः पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके अंतर्जनपदीय बाइक लिफ्टर गैंग के पांच आरोपी शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए हैं। 

पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर की अगुवाई में थाना स्थानीय पर संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की वाहन चोरी का एक गिरोह वाहन चोरी करने के फिराक से फरेंदा की तरफ से आ रहा। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक फरेन्दा को उपरोक्त सूचना से अवगत कराते हुए मुखबीर को साथ लेकर मनकोरा के पास कोट कम्हरिया थाना पुरन्दरपुर बार्डर पर पहुंचे। जहां 2 मोटर साईकिल पर 6 व्यक्ति आते दिखे जिसे पुलिस टीम ने उन्हें रोकना चाहा तो एक अभियुक्त मोहम्मद यूनुस पुत्र विपत ने पुलिस टीम की ओर फायर कर दिया और जिससे पीछे बैठा एक व्यक्ति उतर कर भाग गया। 

बरामद की गई बाइक

बाकी के 05 अभियुक्त भागने की फिराक में थे तभी पीछे से फरेंदा थाने की टीम को आते देख हड़बड़ा गये जिससे उनकी गाड़ी फिसलकर वही गिर गई तभी थाना पुरंदरपुर थाना फरेंदा की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। अभियुक्त कि निशानदेही पर 11 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। 

अभियुक्तों पर थाना पुरंदरपुर में मुकदमा अपराध संख्या- 180/21 , धारा 34, 307, 379, 411, 413, 414, 419, 420, 418, 489, भादवी और मुकदमा अपराध संख्या- 181/21 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

अभियुक्तों के नाम और पता 
1. चन्दन जायसवाल पुत्र जगदीश जायसवाल नि0ग्राम तिलकपूरवा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर उम्र करीब 32 वर्ष 

2. मो0 यूनूस पुत्र विपत नि0ग्राम परसा बेनी थाना फरेन्दा जनपद महराजंगज उम्र करीब 35 वर्ष 

3. श्यामलाल यादव पुत्र पूर्णवासी यादव नि0ग्राम चरलहा थाना नौतनवा जनपद महराजगंज उम्र करीब 34 वर्ष 

4. संतोष पाण्डेय पुत्र अनिल पाण्डेय नि0 ग्राम वार्ड नं0-16 बहादूर साह नगर नौतनवा थाना नौतनवा जनपद महराजगंज उम्र करीब 23 वर्ष 

5. राजकुमार साहनी पुत्र रामाज्ञा नि0 ग्राम बाबू पैसिया थाना नौतनवा जनपद महराजंगज उम्र करीब 22