Uttar Pradesh: माफिया मुख्तार अंसारी से संबंधित केस में प्रशासन का बड़ा एक्शन, जेलर समेत दो डिप्टी जेलर सस्पेंड, जानिये क्या है पूरा मामला

मुख्तार अंसारी माफिया से संबंधित केस में एक नया मोड़ आया है। माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़े केस में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है जिसमें उन्होंने बांदा जेल के जेलर समेत दो डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 March 2024, 11:34 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल बंद कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़े एक मामले में जेल के तीन अफसरों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बांदा जेल के जेलर और दो डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है। इन तीनों अफसर पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप है, जिसके बाद तीनों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया गया।

यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा ऐक्शन, हवाला के 3 करोड़ रुपये कैश के साथ चार गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बांदा जेल के जिन तीन अफसरों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है, उनमें जेलर योगेश कुमार और दो डिप्टी जेलर राजेश कुमार और अरविंद कुमार शामिल है।

सूत्रों के मुताबिक इन तीन अफसरों पर मुख्तार अंसारी को जेल लाने और ले जाने में लापरवाही बरतने का आरोप है। तीनों अफसरों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

बताया जाता है कि इन तीनों अफसर के निलंबन के दिन ही मुख्तार अंसारी ने बांदा कोर्ट में एक अर्जी दी थी, जिसमें मुख्तार ने उसे जहर देकर मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 24 March 2024, 11:34 AM IST

Advertisement
Advertisement