UP: BHU हॉस्पिटल पहुंचने में लगाना पड़ रहा एड़ी-चोटी का जोर..कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने की जनसुनवाई

डीएन संवाददाता

BHU कैंसर अस्पताल में पहुंचने के लिए मरीजों व तीमारदारों को खासी परेशानी हो रही है। यहां यातायात व्यवस्था चरमराकर रह गई है। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने आज जनसुनवाई में इसके समाधान पर जोर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट



वाराणसीः प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में संसदीय कार्यालय पर आज कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना जन सुनवाई के लिए पहुंचे। भरत ओझा लंका व्यापार मंडल के महामंत्री ने कहा कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी मेडिकल बीएचयू ट्रामा सेंटर कैंसर हॉस्पिटल बन रहा है। दूरदराज से आए लोगों को हॉस्पिटल जाने का साधन नहीं मिलता। वहीं बीएचयू अस्पताल से 2 किलोमीटर पहले ही गाड़ियों को रोक दिया जाता है जिससे मरीजों और तीमारदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।  

यह भी पढ़ेंः यूपीः बीच सड़क पर धूं-धूं कर कार में लगी आग.. 4 लोगों को जिंदा जलते देख लोगों के खड़े हुये रोंगटे

   

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना जनसुनवाई के दौरान 

 

यह भी पढ़ें | वाराणसीः ये कैसा अस्पताल..घर से चारपाई लाने पर ही भर्ती कर रहे डेंगू के मरीज

समस्या को लेकर भरत ओझा आज जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कहा कि हमने एडीजी से भी मुलाकात की और एसपी ट्रैफिक को भी स्थिति से अवगत कराया। इस पर एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत से कई बार मिलने के बावजूद भी एसपी ट्रैफिक कहना हैं कि आप लोगों को जो कहना है कहते रहिए और हमें जो करना है मैं करूंगा। इस पर संसदीय कार्यालय पर जन सुनवाई करने के लिए प्रदेश विकास मंत्री सुरेश खन्ना को ज्ञापन सौंपा।     

यह भी पढ़ेंः UP- टूटी रेल पटरी से गुजरी यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस.. रेल कर्मियों के फुले हाथ-पांव

 

भरत ओझा लंका व्यापार मंडल के महामंत्री

 

यह भी पढ़ें | कानपुर: अस्पताल की उदासीनता से मरीज की मौत

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के बाद अब अखिलेश यादव ने राफेल को लेकर मोदी पर बोला हमला

भरत का कहना है कि एसपी ट्रैफिक से प्रदेश विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने फोन करके बोला कि जनप्रतिनिधियों की बातें और जो लोकल जनता हैं। उनकी बातों को सुनकर आप ट्रैफिक प्लान को लागू कीजिए। बिना उनके सुने कोई भी ट्रैफिक प्लान लागू नहीं होनी चाहिए। भरत ओझा ने कहा कि हम लोगों से एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने बात की और कहा कि कल शाम में 7:00 बजे सर्किट हाउस पर मीटिंग की जाएगी और इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।
 










संबंधित समाचार