यूपीः बीच सड़क पर धूं-धूं कर कार में लगी आग.. 4 लोगों को जिंदा जलते देख लोगों के खड़े हुये रोंगटे

उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना से लोगों के होश उड़ गये हैं। यहां बीच सड़क पर एक कार में आग लगने से कार के अंदर बैठे एक परिवार के 4 लोग जिंदा जल गये। जिस किसी ने भी यह देखा उसके रोंगटे खड़े हो गये। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 15 December 2018, 4:19 PM IST
google-preferred

हाथरसः उत्तर प्रदेश के सिंकदराराऊ थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार के लिए शादी में जाना तब दुश्वार हो गया जब यह परिवार पोरा जिरौली मार्ग पर शादी से लौट रहा था तभी अचानक कार में आग लग गई और देखते ही देखते चार लोगों की कार के अंदर जिंदा जलकर मौत हो गई।  

यह भी पढ़ेंः तो छत्तीसगढ़ में ये बनने जा रहे हैं CM..राहुल गांधी लगाएंगे इस नाम पर मुहर

 

चलती कार में लगी आग (सांकेतिक तस्वीर)

 

जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से आग में झुलस गये जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अस्पताल में ये लोग जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक एक परिवार शुक्रवार रात साढ़े बारह बजे के करीब विवाह समारोह में भाग लेकर वापस घर लौट रहा था।       

यह भी पढ़ेंः साइना नेहवाल ने फैंस को चौंकाया.. पारुपल्ली कश्यप से की शादी, टि्वटर पर पोस्ट की फोटो 

 

चलती कार में जलकर 4 चार लोगों की मौत

 

यह भी पढ़ेंः UP: टूटी रेल पटरी से गुजरी यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस.. रेल कर्मियों के फुले हाथ-पांव

तभी पोरा जिरौली मार्ग पर पेट्रोल पम्प के पास अचानक कार में आग लग गई जब परिवार के सदस्यों ने कार से बाहर निकलने की कोशिश की तो कार अचानक बंद हो गई देखते ही देखते कार सड़क पर झटका लगते ही पलट गई और इसमें सवा मोहित (24), प्रतीक्षा(19), शशिबाला(55) और मुस्कान(1) की मौत हो गई। पुलिस ने हालांकि आग को बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन तब तक सभी इसकी चपेट में बुरी तरह आ गये थे।   

Published : 
  • 15 December 2018, 4:19 PM IST

Related News

No related posts found.