

इंडियन शटलर क्वीन साइना नेहवाल ने अपने फैंस को चौंकाते हुए शुक्रवार को अपने पुरुष सहयोगी पारुपल्ली कश्यप से शादी कर ली है। साइना ने शादी की तस्वीरें टि्वटर पर भी पोस्ट की है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
नई दिल्लीः अपने फैन्स को चौंकाते हुए भारतीय शटलर क्वीन साइना नेहवाल ने शुक्रवार को अपने पुरुष सहयोगी पारुपल्ली कश्यप से शादी कर ली। साइना ने बड़े ही साधारण तरीके से शादी की है। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरों की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।
यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की प्रेस वार्ता की पांच बड़ी बातें
Best match of my life ❤️...#justmarried ☺️ pic.twitter.com/cCNJwqcjI5
— Saina Nehwal (@NSaina) December 14, 2018
साइना की ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गई और उनके चाहने वाले फैन्स इस पर बधाईयां और अपनी प्रतिक्रिया को जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बेस्ट मैच ऑफ माई लाइफ। जस्ट मैरिड। इससे पहले सोशल मीडिया पर यह बात सामने आई थी कि 28 वर्षीय साइना की शादी 16 दिसंबर को बड़ी धूमधाम से होने वाली थी लेकिन दोनों ने 14 दिसंबर को ही बड़े ही सादगी तरीके से अपनी शादी रचाई।
यह भी पढ़ेंः आयकर विभाग का झटका.. 20 हजार रुपए से अधिक के कैश लेन-देन पर मिलेगी ये सजा
यह भी पढ़ेंः राजस्थान का CM तय..राहुल गांधी ने सचिन नहीं अशोक गहलोत को सौंपी कमान
यह शादी इसलिए भी खास रही क्योंकि किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी। वह तो खुद साइना ने जब टि्वटर पर ट्वीट किया तो तब उनके प्रशंसकों को इसका पता चला। साइना की शादी में कई बड़े नामों की शादी में शरीक होने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, हालांकि कॉमनवेल्थ मेडल विनर साइना और कश्यप ने अपने कोच और पूर्व बैडमिंटन स्टार पुलेला गोपीलचंद को शादी का न्यौता दिया था।
No related posts found.