Uttar Pradesh: बांदा SP ने थानाध्यक्ष संग दो सिपाही को किया लाइन हाजिर
यूपी के बांदा में एसपी ने बुधवार को थानाध्यक्ष और दो सिपाहियों को तलब किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बांदा: जनपद में बजरंग दल के कार्यकर्ता के साथ मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने थानाध्यक्ष सहित दो कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगरवार रात विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं युवती के अपहरण मामले को लेकर एसपी आवास का घेराव किया था। इस दौरान थाना तिंदवारी के थानाध्यक्ष सहित दो पुलिस कर्मियों पर मारपीट के आरोप है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बांदा में पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना को लेकर बुधवार को भारी संख्या में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
इस दौरान मारपीट मामले में पुलिस अधीक्षक और विहिप के पाधिकारियों के बीच लंबी वार्ता चली।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बांदा में पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, गुस्साए पति ने किया ये कारनामा
एसपी ने आश्वासन देते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच और पीड़ित का मेडिकल और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।