Uttar Pradesh: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर बड़ा अपडेट, यूपी पुलिस ने किया ये बड़ा ऐलान

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद और फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर प्रयागराज पुलिस ने 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 March 2023, 1:53 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में नामजद और फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर प्रयागराज पुलिस ने 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया है।

यहां धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्या ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर शुक्रवार को 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद उमेश की पत्नी की तहरीर पर धूमनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

प्राथमिकी में माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और पत्नी शाइस्ता परवीन एवं अन्य के खिलाफ हत्या और साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

इससे पूर्व अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच शूटरों पर ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

Published : 
  • 12 March 2023, 1:53 PM IST