Uttar Pradesh: ससुराल वालों पर विवाहिता को जलाने का आरोप

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर जिले के पैगंबरपुर बकरी गांव में एक नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों कथित तौर पर पेट्रोल छिड़क कर जला दिया, जिससे मंगलवार को उसकी मौत हो गयी ।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


बांदा: फतेहपुर जिले के पैगंबरपुर बकरी गांव में एक नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों कथित तौर पर पेट्रोल छिड़क कर जला दिया, जिससे मंगलवार को उसकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh- आग में जलकर मां बेटे की मौत

गाजीपुर के थानाध्यक्ष (एसओ) संदीप तिवारी ने बुधवार को बताया कि सोमवार की सुबह पैगंबरपुर बकरी गांव में नवविवाहिता कमल देवी (20) संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गयी थी, जिसकी मंगलवार की शाम कानपुर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के कोर्रा पुरवा की निवासी विवाहिता की मां मोतिया देवी ने दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा कि उसने बेटी की शादी पांच माह पूर्व श्रीराम कुशवाहा के साथ की थी । शादी के बाद से ही पति श्रीराम, सास चंपा, ससुर भोला और देवर अंकित दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर बेटी को प्रताड़ित करते थे।

तिवारी ने मृतका की मां के हवाले से बताया कि ससुराल वालों ने रविवार को बेटी को बुरी तरह पीटा। फिर सोमवार को उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।

यह भी पढ़ें: शादी से इन्कार करना प्रेमी को पड़ा भारी

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की मां मोतिया देवी की शिकायत पर मृतका के पति श्रीराम, सास चंपा, ससुर भोला और देवर अंकित के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गयी है । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। (भाषा)










संबंधित समाचार