Uttar Pradesh: चंदौली में आठ लाख रुपए की चांदी की सिल्ली के साथ एक शख्स गिरफ्तार

यूपी के चंदौली में जीआरपी और आरपीएफ की टीम को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 June 2024, 5:52 PM IST
google-preferred

चंदौली: जनपद के डीडीयू जंक्शन पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। टीम ने तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से चांदी की सिल्ली बरामद की, जिसकी कीमत मार्केट में 8 लाख रुपए आंकी गयी है। टीम ने आरोपी को आयकर विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की टीम व्यक्ति से पूछताछ में जुटी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जीआरपी तथा आरपीएफ की संयुक्त टीम  डीडीयू जंक्शन पर चेकिंन अभियान चला रही थी, तभी डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो 9.200 किलोग्राम की चांदी की सिल्ली बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख रुपए आंकी जा रही है। 

पकड़े गये व्यक्ति की पहचान वाराणसी जिले के राज मंदिर क्षेत्र के पवन उपाध्याय के रूप में हुई।

पूछताछ में पवन उपाध्याय ने बताया कि वह चांदी की सिल्ली को गया बिहार से लेकर बनारस जा रहा था। वाराणसी के छतरी बाजार में उसके परिवार के लोगों की ज्वेलरी की दुकान है। इसी मकसद से वह चांदी की सिल्ली को छुपा कर ले जा रहा था।

Published : 
  • 17 June 2024, 5:52 PM IST

Advertisement
Advertisement