यूपी की 14 सीटों पर 57.33% वोटिंग, मतदान में धौरहरा अव्वल व गोंडा फिसड्डी
पांचवें चरण में सोमवार को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 57.33% मतदान हुआ। 2014 के चुनाव में यहां 56.92 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
लखनऊ: पांचवें चरण में सोमवार को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 57.33% मतदान हुआ। 2014 के चुनाव में यहां 56.92 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन उ.प्र. 2019 : पांचवें चरण मतदान हेतु 14 जिलों में मतदान प्रतिशत 57.33% रहा।#DeshKaMahaTyohar #IndiaElections2019 #LokSabhaElections2019 #MyVoteMatters #SVEEP #GoVote #GoCall @ECISVEEP #Phase5 pic.twitter.com/6D3XxflhNo
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) May 6, 2019
यह भी पढ़ें: पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर सुबह 10 बजे तक इतने प्रतिशत मतदान
राज्य की जिन 14 लोकसभा सीटों लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, सीतापुर, धौरहरा, मोहनलालगंज, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, कैसरगंज, फैजाबाद, बहराइच और गोंडा में मतदान पूरा हो गया है।
दिनांक 6 मई 2019 को कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उ.प्र. में श्री एल वेंकटेश्वर लू जी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पांचवें चरण में 16 जिलों के 14 लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या-2,50,68,296 है, जिनमें से थर्ड जेंडर की संख्या 1301 है। @ECISVEEP pic.twitter.com/yGY3QHDLq3
यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश में एक बजे तक 26 फीसदी मतदान, देखें राज्यों में कहां कितनी हुई वोटिंग
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) May 6, 2019
शांतिपूर्ण तरीके से निपटा मतदान
उत्तर प्रदेश की पांचवें चरण की सभी 14 सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ। साथ ही ईवीएम खराबी संबंधी खबरें न की बराबर आईं।
यह भी पढ़ें: पांचवें चरण का मतदान शुरू, राहुल, सोनिया, राजनाथ के भाग्य का होगा फैसला
धौरहरा में सबसे अधिक 64 फीसदी मतदान
धौरहरा में 64 फीसदी मतदान हुआ। जबकि कांग्रेस की वयोवृद्ध सोनिया गांधी की सीट रायबरेली में 53.68 फीसदी मतदान हुआ। वहीं गोंडा में 51.80 फीसदी वोटिंग हुई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: अमेठी पर अजय राय ने फिर किया बड़ा दावा, अमेठी, रायबरेली कांग्रेस परिवार के साथ
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने लगाया राहुल गांधी पर आरोप- अमेठी में करवा रहे हैं बूथ कैप्चरिंग
मतदान के मामले में फिसड्डी रहा अमेठी
हाईप्रोफाइल सीट अमेठी में मतदान मात्र 48.56 फीसदी हुआ। 6 मई को उत्तर प्रदेश में औसत वोटिंग 54.31 प्रतिशत रहा है। इस सीट पर कुल 27 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन यहां पर मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच है।