इलाज के नाम लोगों से करते थे ठगी, दो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जांच जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में रेलवे के एक कर्मचारी ने आयुर्वेद उपचार केंद्र के खिलाफ ठाणे पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


ठाणे: महाराष्ट्र में रेलवे के एक कर्मचारी ने आयुर्वेद उपचार केंद्र के खिलाफ ठाणे पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

नौपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी के मुताबिक, रेलवे कर्मचारी की पत्नी कैंसर से पीड़ित है। जिसके इलाज का वादा करके आयुर्वेद उपचार केंद्र ने उससे 15.22 लाख रुपये ठग लिये।

यह भी पढ़ें | पुलिसकर्मी के साथ 'बंटी बबली' ने लाखों की ठगी, जानिये पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, 'उसने (रेलवे कर्मचारी) ने आरोप लगाया है कि पिछले साल फरवरी महीने में इलाज शुरू होने के बाद से उसकी पत्नी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके अलावा, कुछ समय बाद केंद्र के कर्मचारियों ने उससे बचना शुरू कर दिया। इस मामले में उपचार केंद्र के दो कर्मचारियों के खिलाफ शनिवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।'

पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और आरोपों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Crime News: नहीं थम रहा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी का सिलसिला, एक और कारोबारी से करोड़ों की ठगी, जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार