Lifestyle: जहरीली हवा का पड़ रहा सेहत पर बुरा असर, इन टिप्स से रखें हेल्थ का ख्याल

दिल्ली और एनसीआर में चल रही हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता में आंशिक रूप से सुधार दर्ज किया गया लेकिन इसके बावजूद रविवार सुबह भी प्रदूषण का स्तर ‘खराब’ श्रेणी में रहा। खराब वायु का असर सीधा सेहत पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है। जहरीली हवाओं से सेहत को बचाने के लिए आप कुछ बातों का बेहद ही खास तरीके से ध्यान रखें। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 November 2019, 5:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः इस समय दिल्ली और एनसीआर में खराब हवा चलने के कारण बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में आंखों में जलन से लेकर कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हम आपके बता रहें हैं कुछ ऐसे खास टिप्स जिससे आप खुद को और अपने परिवार को स्वस्थ्य रख सकते हैं। 

1. इस समय पानी की मात्रा ज्यादा कर दें। ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। कम से कम 6 लीटर तक पानी जरूर पिएं।

2. खुद को सेहतमंद रखने के लिए जरूरी है कि आपका इम्यून सिस्टम मजबूत हो। अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए अदरक और तुलसी की चाय पीएं।

3. अपने आहार में विटामिन सी, ओमेगा 3, हल्दी, गुड़, अखरोट आदि का शामिल करें।

4. कोशिश करें की घर से कम से कम बाहर निकलें। पूरे कपड़े पहन कर निकलें।