

अमेरिका में मंगलवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती रुझानों में जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Poll) के लिए मंगलवार 5 नवंबर को वोटिंग हुई है। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump ) और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच मुख्य मुकाबला है। रुझानो में ट्रम जीत की तरफ बढ़ रहे है। 6 राज्यों में ट्रंप की जीत हो गई है। ट्रम 178 सीट पर आगे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमेरिका में 538 इेलेक्टोरल वोट हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए किसी एक उम्मीदवार को 270 वोटों की जरूरत होती है। इस चुनाव में ट्रंप और हैरिस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है।
शुरुआती आंकड़ों में ट्रंप का पलड़ा भारी
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई। वहीं शुरुआती आंकड़ों के अनुसार रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दस राज्यों में जीत हासिल कर ली है। वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने छह राज्यों में जीत हासिल की है।
अमेरिकी इतिहास में सबसे अहम दिन
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान के दिन मंगलवार को कहा कि ‘अमेरिका के इतिहास में यह सबसे महत्वूर्ण दिन है।’अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह देश के अधिकतर हिस्सों में मतदान शुरू हो हुआ। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है।
डेमोक्रेट कमला हैरिस ने वर्मोंट और चार अन्य सीटों पर जीत हासिल की। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के डेलावेयर में जीत हासिल करने जा रही हैं। डेलावेयर वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन का गृह राज्य है। डेलावेयर में 3 इलेक्टोरल वोट हैं। शेष काउंटियों में मतों की गिनती जारी है।