US Election: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की फेसबुक और ट्विटर की आलोचना, ये रही वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक और ट्विटर को फटकार लगाई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इसकी वजह

Updated : 15 October 2020, 6:16 PM IST
google-preferred

वॉशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन के बेटे हंटर बिडेन से जुड़े लेखों को हटाने को लेकर सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक की कड़ी आलोचना की है।

अमेरिकी अखबार ने यूक्रेन की एक संस्था बूरिस्म के एक बड़े अधिकारी वादिम पोज़्हारसकई और जो बिडेन के बेटे हंटर बिडेन के बीच बातचीत के दो ईमेल जारी किये थे। जिसमें पोज़्हारसकई ने उनके पिता के साथ बैठक आयोजित करने को लेकर हंटर का धन्यवाद किया था और पूछा था कि जो बिडेन यूक्रेनी कंपनी का समर्थन करने के लिए अपने 'प्रभाव' का किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Published : 
  • 15 October 2020, 6:16 PM IST