साबरमती आश्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने चलाया चरखा, प्रधानमंत्री मोदी ने समझाया महत्व

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। अहमदाबाद में स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंच गए हैं। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 24 February 2020, 12:53 PM IST
google-preferred

अहमदाबादः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे पर आज गुजरात के अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले लग कर उनका स्वागत किया। स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंच गए हैं। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ेंः अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप और पीएम मोदी

साथ ही दोनों नेता जब यहां पहुंचे तो सूत का सरोपा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें इस बारे में समझाया और सूत भी काटा।

यह भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा आज से शुरू, जानिए किन बड़े समझौतों पर होगी चर्चा 

चरखा चलाना सिखते हुए ट्रंप

साबरमती आश्रम में कुछ समय बिताने के बाद ट्रंप वापस रोड शो के जरिये भाट होते हुए मोटेरा स्टेडियम पहुंचेगे और नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रोड शो यहां प्रधानमंत्री मोदी के पसंदीदा साबरमती रिवरफ्रंट के एक हिस्से से भी गुजरेगा। ट्रंप के साथ इस दौरे पर फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन, वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस, ऊर्जा मंत्री डैन ब्रोइलेट समेत अन्य 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं।

Published : 
  • 24 February 2020, 12:53 PM IST