International News: अमेरिका ने इराक को हथियारों की आपूर्ति पर लगाई रोक

अमेरिका ने इराक के साथ बढ़ते तनावों के बीच इस देश को सभी तरह के हथियारों की आपूर्ति पर रोक लगा दी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2020, 11:50 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका ने इराक के साथ बढ़ते तनावों के बीच इस देश को सभी तरह के हथियारों की आपूर्ति पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें: उत्तर सीरिया में संघर्ष विराम के पालन में बाधा उत्पन्न कर रहा है ईरान और रूस- अमेरिका

अमेरिका की न्यूज वेबसाइट इनसाइड डिफेंस ने वायुसेना के प्रवक्ता ब्रायन ब्रैकेन्स के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इराक को नये एफ-16 बेड़े की आपूर्ति पर भी रोक लगा दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार ब्रायन ब्रैकेन्स ने कहा है कि इराक में माहौल सुधरने पर यह रोक हटाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: इराक में अमेरिकी दूतावास पर मिसाइल हमले के बाद अमेरिका सतर्क

इससे पहले इराक के बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास वाले क्षेत्र में रविवार को तीन मिसाइलें दागी गयी थीं। इनमें से एक मिसाइल के जरिये दूतावास के रेस्तरां को निशाना बनाया था, जिसमें कई लोगों के घायल हुए थे।

गौरतलब है कि इराक की संसद ने जनवरी की शुरुआत में देश से सभी विदेशी बलों को बाहर करने के लिए मतदान किया था। इसकी मुख्य वजह अमेरिका द्वारा पिछले दिनों बगदाद में एक अभियान में इराकी शिया मिलिशिया के डिप्टी कमांडर अबू महदी मुहांदिस और ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सोलेमानी को मार गिराया जाना था। (वार्ता)