इराक में अमेरिकी दूतावास पर मिसाइल हमले के बाद अमेरिका सतर्क

अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर मिसाइल हमले के बाद ईरान समर्थित सशस्त्र समूहों के कथित रूप से खतरे को लेकर सतर्क है।

Updated : 27 January 2020, 11:56 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर मिसाइल हमले के बाद ईरान समर्थित सशस्त्र समूहों के कथित रूप से खतरे को लेकर सतर्क है।

यह भी पढ़ें: International News-पोम्पियो ने कहा- बर्लिन सम्मेलन से लीबिया में हथियारों के प्रवाह में कमी की उम्मीद

द इराकी अल सुमारिया टीवी ने रविवार को तड़के बताया था कि इराक की राजधानी बगदाद के अतिसुरक्षित क्षेत्र में स्थित अमेरिकी दूतावास पर शनिवार देर रात हुए हमले में कई लाेग घायल हुए हैं। दूतावास के सभी कर्मचारियों को हेलिकॉप्टर द्वारा वहां से बाहर निकाला गया।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में रॉकेट दागने की रिपोर्ट से हम अवगत हैं। हम अपनी राजनयिक सुविधाओं के सुरक्षा और उनके दायित्वाें को पूरा करने के लिए इराक सरकार से संपर्क बनाये हुए हैं।

यह भी पढ़ें: International News- ट्रम्प ने खामेनई को संभलकर बोलने की दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से इराक में अमेरिकी कर्मचारियों पर ईरान और ईरानी समर्थित आतंकवादियों द्वारा 14 से अधिक बार हमले हुए हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 27 January 2020, 11:56 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement