International News: ट्रम्प ने खामेनई को संभलकर बोलने की दी चेतावनी

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामनेई के जोकर वाले बयान का कड़ा जवाब देते हुये उन्हें सभंलकर बोलने की चेतावनी दी।

ट्रम्प ने खामेनई को संभलकर बोलने की दी चेतावनी
ट्रम्प ने खामेनई को संभलकर बोलने की दी चेतावनी


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामनेई के जोकर वाले बयान का कड़ा जवाब देते हुये उन्हें सभंलकर बोलने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें: International News- सीनेट में भी चलेगा ट्रंप के खिलाफ महाभियोग

डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा, “ईरान के तथाकथित ‘शीर्ष नेता’ ने अमेरिका और यूरोप के बारे में गलत बातें बोली हैं। उनके अपने देश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है और लोग परेशानी से जूझ रहे है। उन्हें अपने शब्दों का चयन सोच-समझ कर करना चाहिए।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में ईरान को बर्बादी की ओर ले जाने के लिए ईरानी शासन की कड़ी आलोचना करते हुये उनसे आतंकवाद छोड़ने और ‘ईरान को फिर से महान बनाने'’ का आग्रह भी किया।

उन्होंने कहा, “अमेरिका से प्यार करने वाले ईरान के महान लोग एक ऐसी सरकार चाहते है जो उनके सपनों को मारने की वजाय सम्मान देने और हासिल करने के लिये मदद करने में दिलचस्पी रखती हो।”

यह भी पढ़ें: International News- इराक को दी जाने वाली सैन्य सहायता में कटौती करेगा अमेरिका

गौरतलब है कि ईरान के शीर्ष नेता खामनेई ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रवार को एक बयान में ‘जोकर’ करार देते हुये कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प ईरान के लोगों का समर्थन करने का सिर्फ दिखावा करते हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार