UPSSSC ANM: यूपी में ANM के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

यूपीएसएसएससी ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 October 2024, 1:58 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 'महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता' (ANM) के पदों (Post) के लिए रिक्तियां (Vacancies) निकाली है। इन पदों (Post) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 28 अक्तूबर से शुरू की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार (Candidate) आधिकारिक वेबसाइट यानी (upsssc.gov.in) पर जाकर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। 

आवेदन की तिथि
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्तूबर, 2024 से जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2024 है।

आयु सीमा
यूपी में निकली एएनएम भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

पदों की संख्या
बता दें कि इस भर्ती अभियान में उत्तर प्रदेश में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कुल 5272 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

पात्रता
यूपीएसएसएससी इन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा। ये शॉर्टलिस्टिंग प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2023) में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी। UPSSSC PET 2023 के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार, जिन्होंने स्कोरकार्ड प्राप्त किए हैं, वे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने कहा कि अधिसूचित रिक्तियों की संख्या के 15 गुना उम्मीदवारों को पीईटी 2023 अंकों के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता
साथ ही उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की जानी होनी चाहिए। इसके अलावा उन्हें एक वर्ष, छह माह या दो वर्ष का एएनएम प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी पूरा करना होगा। बता दें कि भर्ती में उन अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी जिन्होंने उत्तर प्रदेश में दो वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो। साथ ही जिनके पास एनसीसी 'बी' प्रमाणपत्र हो।

चयन प्रक्रिया
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों को UPSSSC PET 2023 स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन 
1. आधिकारिक वेबसाइट upsssc।gov।in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें। 
3. अपना पंजीकरण कराएं।
4. अपना आवेदन पत्र भरें। 
5. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
7. अंत में सबमिट पर क्लिक करें।
8. पुष्टिकरण पृष्ठ को सेव करें। 
9. अभ्यर्थी भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/