UPSC में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली अनु कुमारी का डाइनामाइट न्यूज पर खास इंटरव्यू

सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा और महिला वर्ग में पहला स्थान प्राप्त करने वाली अनु कुमारी ने डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत में अपने इस चुनौतीपूर्ण सफर की प्रेरक कहानी को साझा किया। जाने अनु ने कैसे हासिल किया यह मुकाम..

Updated : 28 April 2018, 8:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: शादी के बाद केवल गृहस्थी वाली सोच को बदलना है तो मिलिये अनु कुमारी से,  हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली अनु ने UPSC में दूसरा और महिला वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर कई मिथकों को तोड़ डाला है। इस सफलता के बाद अनु कई महिलाओं के लिये प्रेरणास्रोत बन गयीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में अनु ने बताया कि समाज सेवा के लिये उन्होंने आईएएस का सपना संजोया था। लेकिन शादीशुदा जीवन और एक बच्चे की मां होने के नाते अनु के लिये यह मुकाम हासिल करना इतना आसान नहीं था। गृहस्थी से परीक्षा की तैयारी का वक्त निकालना उनकी सबसे बड़ी चुनौती थी।

अनु ने अपना सपना पूरा करने के लिये अपनी नौकरी छोड़ी औऱ डेढ़ साल के लिये अपने बेटे को अलग रख अपने माता-पिता के पास भेजा। अनु ने बताया कि वह रोजाना 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई करती थी।

अपनी सफलता के मंत्र को डाइनामाइट न्यूज के साथ शेयर करते हुए अनु ने कहा कि जीवन में कुछ पाने के लिये दृढनिश्च का होना जरूरी है और अगर आप ऐसे होते हैं तो,आपको सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता

आईएएस बनकर अनु अब महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहती हैं। अनु को उनकी इस शानदार सफलता के लिये डाइनामाइट न्यूज़ की ओर से हार्दिक बधाई।
 

Published : 
  • 28 April 2018, 8:18 PM IST

Related News

No related posts found.